vastvik sankhiya kiya hai 10 th Class का NCRT Book का सवाल , LCM और HCF कैसे निकलई ( गुणनखंडो विधि से )
वास्तविक
संख्या – वैसी संख्या जो
सरल रेखा के पर हो , चाहे
वो परिमेय हो या अपरिमेय हो , वह संख्या को वास्तविक संख्या
कहते हैं ।
वैसी संख्या जो ऋणात्मक से शुन्य और धनात्मक से अन्नत तक कि संख्या को वास्तविक संख्या कहते हैं ।
परिमेय संख्या - 1, 2, 3, 4, ½ , ¾ , ⅔ -5,
-7 , -½ , -¾ , -⅔ इत्यादि
1. निम्नलिखित संख्याओं का HCF यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग कर
के निकाले !
(i)
135
और 225
उत्तर - यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म
का प्रयोग
225
= 135 x 1 + 90
135 = 90 x 1 + 45
90 = 45 x 2 + 0
अत:
135 और 225 का HCF 45
है।
(ii)
196
और 38220
38220 = 196 x 195 + 0
अत:
196 और 38220 का HCF 196
है।
(iii)
867
और 255
867 = 255 x 3 + 102
255
= 102 x 2 + 51
102
= 51 x 2 + 0
अत:
867 और 255 का HCF 51
है।
2. निम्नलिखित संख्याओं को अभाज्य गुणनखंडो के गुणनफल के रुप में व्यक्त करें ।
(i)
140
140 = 2 x 2 x
5 x 7
156 =2 x 2 x 3 x 13
(ii)
72
72 = 2 x 2 x 2 x 3
(iii)
92
92 = 2 x 2 x 23
(iv)
336
336 = 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 7
(v)
3825
3825 = 3 x 3 x 5 x 5 x 17
(vi)
5005
5005 = 5 x 7 x 11 x 13
(vii)
7429
7429 = 17 x 19 x 23
3. HCF और LCM निकाले ।
(i)
26 और
91
पहले
गुणनखंडो करें –
26 = 2 x 13
91
= 7 x 13
26
और 91 में 13 संख्या दोनो मे है, इसलिए
इसका HCF 13 है
LCM
निकालते समय यह ध्यान दे कि जो संख्या दोनो में कोमन हो उसको गुणा करते
समय केवल एक बार ही लिखे।
26
और 91 का LCM = 2 x 7 x 13 = 182
(ii)
510 और
92
पहले
गुणनखंडो करें –
510
= 2 x 3 x 5 x 17
92
= 2 x 2 x 23
510
और 92 दोनो संख्या मे 2 ही कोमन संख्या है,
इसलिए इसका HCF 2 है
510
और 92 LCM निकालते समय यह ध्यान दे कि जो
संख्या दोनो में कोमन हो उसको गुणा करते समय केवल एक बार ही लिखे।
510
और 92 का LCM = 2 x 3 x 5 x 17 x 23 =
11730
(iii)
12, 15 और 21
पहले
गुणनखंडो करें –
12 = 2 x 2 x 3
15
= 3 x 5
21
= 3 x 7
12,
15 और 21 दोनो संख्या मे 3 ही कोमन संख्या है, इसलिए इसका HCF 3 है |
12,
15 और 21 LCM निकालते समय यह ध्यान दे कि जो
संख्या तीनों में कोमन हो उसको गुणा करते समय केवल एक बार ही लिखे।
12,
15 और 21 का LCM = 2 x 2 x 3 x 5 x 7= 420
(iv)
17, 23, और 29
पहले
गुणनखंडो करें –
17
= 1 x 17
23
= 1 x 23
29 = 1 x 29
17,
23 और 29 तिनो संख्या मे 1 ही कोमन संख्या है,
इसलिए इसका HCF 1 है |
17,
23 और 29 LCM निकालते समय यह ध्यान दे कि जो
संख्या तीनों में कोमन हो उसको गुणा करते समय केवल एक बार ही लिखे।
17,
23 और 29 का LCM = 17 x 23 x 29 =
11339
(v)
6, 72, और 120
पहले
गुणनखंडो करें –
6 = 2 x 3
72
= 2 x 2 x 2 x 3 x 3
120
= 2 x 2 x 2 x 3 x 5
6,
72 और 120 तीनों संख्या मे 2 और 3 ही कोमन
संख्या है। 2 और 3 में सबसे बडी संख्या 3 है इसलिए इसका HCF 3 है |
6,
72 और 120 LCM निकालते समय यह ध्यान दे कि जो
संख्या तीनों में कोमन हो उसको गुणा करते समय केवल एक बार ही लिखे।
6,
72 और 120 का LCM = 2 x 2 x 2 x 3 x 5
= 120



Aasstkik sankhiya ke sath pud sankhiya kise kaste h
ReplyDelete