यदि x का 90% = y का 30% और y = x का k % तो k का मान ज्ञात कीजिए। k = 300
2. यदि A का 60% = B का 30% है, B = C का 40% और C = A का x % है तो x का मान क्या होगा? x = 500
3. ( x + y ) का 40% = ( x – y ) का 60% तो बताये
का मान क्या होगा। 23/6
4. A की वार्षिक वेतन 25% , B के वार्षिक वेतन के
80% के बराबर है , B का
मासिक वेतन C के
मासिक वेतन का 40% है, C का
वार्षिक वेतन 6 लाख रुपये है, A का
मासिक वेतन कितना है।
5. दो संख्याएँ तीसरी से क्रमश
30% और 37% कम है। दूसरी संख्या , पहली
संख्या से कितने प्रतिशत कम है।
6. दो संख्याएँ तीसरी की तुलना में 50% तथा 90% कम है। दूसरी
संख्या को पहली संख्या के बराबर कर्ने के लिए कितने प्रतिशत से बढाना होगा।
7. यदि किसी विधालय में लड़कियों की संख्या लडको की संख्या का 90%
हो तो लडको की संख्या , लड़कियों की संख्या का कितना प्रतिशत हैं।
8. यदि किसी विधालय में लड़कियों की संख्या 90% है, तो
लडको की संख्या , लड़कियों की संख्या का कितना प्रतिशत
हैं।
9. यदि किसी विधालय में लड़कियों की संख्या 90% है, तो
लडको की संख्या , लड़कियों की संख्या का कितना प्रतिशत कम
हैं।
10.
यदि किसी विधालय में
लड़कियों की संख्या 90% है, तो लडकियों की संख्या , लड़को
की संख्या का कितना प्रतिशत अधिक हैं।
11.
किसी संख्या को 20%
बढ़ा दिया जाता है। मूल संख्या पर वापिस आने के लिए बढ़ी हुई संख्या को कितना
प्रतिशत कम किया जाना चाहिए।
12.
अगर किसी संख्या का 16
% , 156 है तो वास्तविक संख्या ज्ञात करें ।
13.
अगर किसी संख्या
का 16
% इसी मे जोड़ दिया जाए तो 4956 बनाता है। वास्तविक संख्या ज्ञात
करें ।
14.
अगर किसी संख्या
का 6
% इसी मे घटा दिया जाए तो 5670 बनाता है। वास्तविक संख्या ज्ञात
करें ।
15.
अगर किसी संख्या
का 11
% इसी मे जोड़ दिया जाए तो 900 बनाता है। वास्तविक संख्या ज्ञात
करें ।
16.
किसी संख्या मे
जब 38 का योग किया जाता है, तो वह अपने का
119% हो जाता है, तो संख्या ज्ञात करें ।
17.
अगर किसी संख्या मे
64 का जोड़ दिया जाए, तो वह संख्या का 157
% बन जाता है, तो संख्या ज्ञात करें ।
18.
अगर किसी संख्या
930 का जोड़ दिया जाए , तो वह संख्या का 444
% बन जाता है, तो संख्या ज्ञात करें ।
19.
अगर किसी संख्या
16 का जोड़ दिया जाए , तो रिजल्ट संख्या
का 116
% बन जाता है, तो संख्या ज्ञात करें ।
20.
अगर किसी संख्या
21 का जोड़ दिया जाए , तो रिजल्ट संख्या
का 137
% बन जाता है, तो संख्या ज्ञात करें ।
21.
320 के 10% में
कौन सी संख्या जोड़ी जाए की योग 230 के 30% के बराबर हो।
22.
यदि एक धन की
प्रत्येक भुजा को 10% बढा दिया जाए तो धन का आयतन कितना प्रतिशत बढ़ जायेगा।
23.
अगर किसी आयत की
लम्बाई 10% बढा तथा चौड़ाई 20% घटाने पर क्षेत्रफल पड़ किया फर्क पडेगा।
24.
Comments
Post a Comment