1. एक आयताकार बाग, जिसकी
लंबाई, चौडाई से 4m अधिक
है, का अर्धपरिमाप 36m है।
बाग की विमाए ज्ञात किजिए।
माना की आयताकार बाग की चौडाई x हैं
अत: आयताकार बाग लंबाई x + 4m
आयताकार बाग का अर्धपरिमाप =
लंबाई + चौडाई
x + x + 4m = 36m
2x
= 36 – 4m
2x
= 32m
x
= 16m
आयताकार बाग की चौडाई 16m और लंबाई 20m
2. 2x + 3y = 11 और 2x – 4y = 24 को हल कीजिए और इससे ‘m’ का
वह मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए y = mx +
3 हो।
2x + 3y = 11 - ( i )
2x – 4y = 24 - ( ii )
समी० ( i ) में समी० ( ii
) को
घटाने पर
(2x + 3y ) – ( 2x – 4y ) = 11 – 24
2x + 3y
– 2x + 4y = -13
7y = -13
Y =
-13/7
y का मान समी० ( i
) में
रखने पर
2x
+ 3y = 11
2x
– 39/7 = 11
2x
= 11 + 39/7
2x
= ( 77 + 39 )/7
2x
= 116/7
X
= 58/7
y = mx + 3
x और y का मान रखने पर
-13/7
= 58/7m +
3
दोनो
पक्षो में 7 से गुणा करने पर
-13
= 58 m + 3
58m
= -16
M
= -16/58 = -8/29
3. दो संख्याओं का अंतर 26
है और एक संख्या दूसरी संख्या की तीन गुनी है। उन्हें ज्ञात कीजिए।
माना की पहली संख्या x
तथा दुसरी
संख्या y हैं
प्रश्न के अनुशार
x – y = 26
-( i )
तथा x = 3y -( ii )
x का मान समी० ( i
) मे रखने
पर
3y – y = 26
2y = 26
Y = 13
y का मान समी० ( ii
) में
रखने पर
x = 3y = 39
अत: संख्या 13 और 39 हैं
4. दो संपूरक कोण हैं जिसमे बडा
कोण छोटे कोण से 18 डिग्री अधिक है। उन्हें ज्ञात कीजिए।
माना बडा कोण x तथा छोटा कोण y
हैं
प्रश्न के अनुशार
X + y =
180 - ( i )
X – y =
18 - ( ii )
समी० ( i ) तथा समी० ( ii
) को जोड़ने
पर
x + y + x – y = 180 + 18
2x = 198
X = 99
X का मान
समी० ( i ) में रखने पर
X + y = 180
99 + y = 180
Y = 180 – 99 = 81
अत: संपूरक
कोण 81 और 99 हैं
5. एक क्रिकेट टीम के कोच ने 7 बल्ले तथा 6 गेंदें
3900 रुपया में खरीदी। बाद में उसने 3 बल्ले तथा 5 गेंदें 1750 रुपया में खरीदि।
प्रत्येक बल्ले और प्रत्येक गेंद का मूल्य
ज्ञात कीजिए।
माना की एक बल्ले का मूल्य x तथा एक गेंद का मूल्य
y हैं।
7x + 6y = 3900 - ( i )
3x + 5y = 1750 - ( ii )
समी० ( i
) मे 3 क गुणा तथा समी० ( ii ) मे 7
का गुणा कर के घटाने पर
( 21x + 18y ) – (21x + 35y ) = 11700 – 12250
21x + 18y – 21x – 35y = -550
-17y
= -550
Y
= 550/17 = 32.35
Y का मान
समी० ( i ) में रखने पर
7x
+ 6y = 3900
7x
+ 194.1 = 3900
7y
= 3900 – 194.1 =3705.9
Y
= 3705.9/7 = 529.41
अत: एक बल्ला का मूल्य 529.41 रुपया तथा एक गेंद का मूल्य 32.35 रुपया
6. यदि किसी भिन्न के अंश और
हर दोनों में 2 जोड दिया जाए, तो वह
7. 5 वर्ष बाद जैकब की आयु
उसके पुत्र की आयु से तीन गुनी हो जाएगी। 5 वर्ष पूर्व जैकब की आयु उसके पुत्र की
आयु की सात गुनी थी। उनकी वर्तमान आयु क्या हैं ?
माना की जैकब की वर्तमान आयु x तथा उसके पुत्र का आयु
y हैं
5 वर्ष बाद
X + 5 = 3 ( y + 5 )
X + 5 = 3y + 15
X = 3y + 15 – 5
X = 3y + 10
- ( i )
5 वर्ष पूर्व
X – 5 = 7 ( y – 5 )
X – 5 = 7y – 35
X – 7y = -30
समी० ( i
) का मान रखने पर
3y + 10 – 7y = - 30
10
+ 30 = 4y
4y
= 40
Y =
10
Y
का मान समी० ( i ) मे रखने पर
X
= 3y + 10 = 30 + 10 = 40
अत: जैकब
की वर्तमान आयु 40 वर्ष तथा पुत्र की वर्तमान आयु 10 वर्ष हैं।

Brother aageka bhi dal fo
ReplyDeleteBhai chetramiyi ka bhi ncrt book 10th ka qustion chaliye
ReplyDelete